Uttarakhand

देहरादून: डाट काली मंदिर के पास चेकिंग के दौरान PRD जवान को कार ने टक्कर मारी, अस्पताल में तोड़ा दम

देहरादून-सहारनपुर मार्ग पर डाट काली मंदिर टनल के पास सोमवार सुबह एक हादसे में पीआरडी जवान की जान चली गई। राज्य कर अधिकारी कुंदन सिंह तोमर अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे, तभी सहारनपुर की ओर से आ रही हरियाणा नंबर की एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े पीआरडी जवान जंग बहादुर (निवासी प्रीतम रोड, देहरादून) को जोरदार टक्कर मार दी।

घटना के बाद कार चालक ने तुरंत यू-टर्न लिया और सहारनपुर की दिशा में भाग गया। गंभीर रूप से घायल जवान को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। क्लेमेंटटाउन थाने के प्रभारी दीपक धारीवाल ने बताया कि राज्य कर अधिकारी कुंदन सिंह तोमर की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें :उत्तराखंड समाचार: धामों की क्षमता आकलन के लिए अध्ययन प्रारंभ, डब्ल्यूआईआई को मिली जिम्मेदारी

पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि वाहन और चालक का पता लगाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *