बिहार: चोरों ने गया में घर में घुसकर की लाखों की चोरी, किराएदार और मकान मालिक को बंद कर हुए फरार
Gaya Crime: पीड़ित ने प्राथमिकी में बताया कि बीती रात खाना खाकर सभी लोग एसी वाले रूम में सोने चले गए। करीब दो बजे पत्नी उठी तो देखा कि रूम का दरवाजा बाहर से बंद था। तुरंत घर के किराएदार को फोन कर दरवाजा खोलने की बात कही। लेकिन किराएदार के कमरे का भी दरवाजा बंद था।बिहार के गया जिले में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं। आए दिन जिले के किसी भी इलाके में चोरी की वारदात हो रही है। इसी दौरान शहरी इलाके के एक घर में शुक्रवार की देर रात तीन चार नकाबपोश बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने घर की अलमारी और लॉकर तोड़ कर लाखों रुपये की संपत्ति लेकर फरार हो गए। चोरी की वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।बताया जा रहा है कि जिस वक्त चोरी हुई, उस समय सभी लोग घर के अंदर सो रहे थे। किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी और लाखों के सोने-चांदी के गहने लेकर चोर फुर्र हो गए। सूचना पर पुलिस मौके का जायजा लेकर छानबीन शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की देर रात करीब ढाई बजे शहर के विष्णुपद थाना क्षेत्र के गोवर्धन विहार मोहल्ला निवासी अनूप नारायण सिंह के घर चोरों ने धावा बोल दिय। चोर घर के पीछे वाली सीढ़ी के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। वारदात के समय परिवारजन घर में सो रहे थे। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद सभी चोर भाग गए। पीड़ित अनूप नारायण सिंह ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है।पीड़ित ने प्राथमिकी में बताया कि बीती रात खाना खाकर सभी लोग एसी वाले रूम में सोने चले गए। करीब दो बजे पत्नी उठी तो देखा कि रूम का दरवाजा बाहर से बंद था। तुरंत घर के किराएदार को फोन कर दरवाजा खोलने की बात कही। लेकिन किराएदार के कमरे का भी दरवाजा बंद था। उसके बाद मोहल्ले के ही निवासी अधिवक्ता विंदेश्वरी प्रसाद को फोन किया।
उसके बाद उनके बेटे दीवार फांदकर घर के अंदर आए और दरवाजा खोला।उन्होंने बताया कि जब हम अपने कमरे से बाहर निकले तो देखा कि दूसरे कमरे का ताला टूटा हुआ है। कमरे में रखी अलमारी और लॉकर टूटा हुआ है। अलमारी में रखे सोने के कंगन, मंगलसूत्र, गले का सेट, कानवाली समेत करीब 10 लाख रुपये मूल्य के आभूषण चोर ले उड़े। हालांकि घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की वारदात कैद हो गई। वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नकाबपोश चोरों की पहचान की जा रही है।