देहरादून: रेलवे ट्रैक पर मिला सरिया, बड़ा हादसा टला
काठगोदाम से देहरादून आ रही 14119 देहरादून एक्सप्रेस गुरुवार सुबह एक बड़ी दुर्घटना से बच गई। ट्रेन जब डोईवाला और हर्रावाला के बीच पहुंची, तो लोको पायलट अनुज गर्ग को इंजन के नीचे से तेज आवाज और चिंगारी उठती दिखाई दी। तुरंत खतरे को भांपते हुए, उन्होंने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया।
जांच करने पर, लोको पायलट और उनके सहायक को इंजन के नीचे करीब 15 फीट लंबा और मोटा सरिया फंसा हुआ मिला। इसे तुरंत निकालकर पटरी से किनारे किया गया, जिसके बाद ट्रेन को सुरक्षित देहरादून के लिए रवाना कर दिया गया। घटना की जानकारी रेलवे अधिकारियों और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को दी गई, और डोईवाला थाने में इस संबंध में केस भी दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें:कोरबा: सी मार्ट में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, इलाके में मची अफरा-तफरी; दमकल विभाग ने बुझाई आग
हाल के समय में ट्रेन दुर्घटनाओं की कई साजिशें सामने आई हैं, जिनमें रेलवे पटरियों पर सिलिंडर और ड्रम जैसी वस्तुएं रखी गई हैं। इस घटना के बाद जीआरपी और पुलिस ने भी सतर्कता बढ़ा दी है और हर पहलू से जांच शुरू कर दी है। यह संभावना जताई जा रही है कि पास के निर्माण कार्य के चलते यह सरिया ट्रैक पर गिरा हो सकता है, या फिर इसे जानबूझकर रखा गया हो।