देहरादून एयरपोर्ट पर कोहरे का असर: तीन उड़ानों के समय में बदलाव, हवाई यातायात बाधित
देहरादून में घने कोहरे के कारण हवाई यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही है। अहमदाबाद से देहरादून आ रही इंडिगो की उड़ान, जो सुबह 7:55 बजे उतरने वाली थी, खराब मौसम के कारण काफी देर तक आसमान में चक्कर लगाती रही। एक बार लैंडिंग का प्रयास भी किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली।
यह भी पढ़ें :लोहाघाट में हादसा: नदी में गिरे कैंटर से युवक को बचाया, चालक की तलाश जारी
अंततः, उड़ान सुबह 9:46 बजे एयरपोर्ट पर उतर पाई। इसके अलावा, दिल्ली से आने वाली इंडिगो की उड़ान का समय, जो पहले सुबह 9:00 बजे था, अब 10:47 बजे कर दिया गया है। इसी तरह, कोलकाता से देहरादून आने वाली उड़ान का समय भी बदलकर 9:25 बजे से 11:55 बजे किया गया है।