धामी सरकार ने उत्तराखंड की महिला कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा,करवा चौथ पर किया अवकाश घोषित ।
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि करवा चौथ पर धामी सरकार ने उत्तराखंड की महिला कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है राज्यपाल, उत्तराखण्ड ने राज्य के अधीन कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों , शासकीय प्रतिष्ठानों में कार्यरत महिला कार्मिकों को प्रदेश भर में करवा चौथ पर्व हेतु सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।
आपको बता दें कि दिनांक 01-11-2023 करवा चौथ का त्योहार है। ऐसे में प्रदेश में काम करने वाली महिला कर्मचारियों के लिए अवकाश की घोषणा कर दी गई है। कल यानी 1 नवंबर को महिला कर्मचारियों का अवकाश रहेगा। राज्य में काम करने वाली महिला कर्मचारियों को इस घोषणा का इंतजार था। आखिरकार अब करवा चौथ का अवकाश घोषित होने पर महिला कर्मचारियों को राहत मिलेगी।