Dehradun: एसटीएफ ने नकली नोटों के साथ एक आरोपी को दबोचा, 80 हज़ार रुपये बरामद
एसटीएफ ने देहरादून में एक आरोपी को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है। इस दौरान आरोपी के पास से 500 रुपये के 80 हजार रुपये के नकली नोट बरामद हुए। इसके अलावा नोट छापने में इस्तेमाल होने वाले प्रिंटर और अधछापे नोट भी जब्त किए गए।
आरोपी की पहचान परमीत कुमार, निवासी मेरठ, के रूप में हुई है, जिसे एसटीएफ की टीम ने आईएसबीटी के पास से पकड़ा।