Dehradun News: चंद्रबनी में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, जूतों के फीते से गला घोंटकर वारदात
देहरादून के चंद्रबनी क्षेत्र के यमुनोत्री एनक्लेव में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक बिहारीगढ़ का निवासी था और प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था।
यह भी पढ़ें:उत्तरकाशी मस्जिद विवाद: महापंचायत के लिए सशर्त अनुमति, मस्जिद क्षेत्र में धारा 163 लागू
मिली जानकारी के अनुसार, युवक की हत्या जूतों के फीते से गला घोंटकर की गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। यह वारदात चंद्रबनी के पास यमुनोत्री एनक्लेव में हुई, जहां मृतक का शव मिला। मामले की जांच जारी है।