देहरादून: पूर्व ओएनजीसी इंजीनियर की चाकू से हत्या, बाथरूम में मिला शव, अकेले रह रहे थे बुजुर्ग
जीएमएस रोड स्थित अलकनंदा एन्क्लेव में एक पूर्व ओएनजीसी इंजीनियर की बेरहमी से हत्या कर दी गई। 76 वर्षीय अशोक कुमार गर्ग अकेले रहते थे। उनका शव बाथरूम में गंभीर हालत में पाया गया, और पुलिस द्वारा अस्पताल ले जाने के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया।
घटना सोमवार रात करीब आठ बजे की है। पुलिस को पड़ोसियों ने सूचना दी थी कि अशोक कुमार गर्ग के घर से संदिग्ध आवाजें आ रही हैं। जब पुलिस पहुंची, तो घर की सभी लाइटें जल रही थीं। बाथरूम में उन्हें गंभीर अवस्था में पाया गया। उनकी छाती और पेट पर चाकुओं के कई घाव थे।
एसएसपी अजय सिंह के अनुसार, अशोक कुमार गर्ग 2008 में ओएनजीसी से सेवानिवृत्त हुए थे। उनकी पत्नी का कुछ वर्ष पहले निधन हो गया था, और उनकी दो बेटियां गुरुग्राम और चेन्नई में रहती हैं।
हत्या के कारणों और आरोपियों का पता लगाने के लिए पुलिस ने एसओजी और तीन विशेष टीमों का गठन किया है। घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, और पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है। हत्या की यह घटना क्षेत्र में भय का माहौल पैदा कर रही है।