देहरादून: ड्यूटी के दौरान महिला स्वास्थ्यकर्मी की मौत, अचानक बिगड़ी तबीयत - Hindustan Prime
Uttarakhand

देहरादून: ड्यूटी के दौरान महिला स्वास्थ्यकर्मी की मौत, अचानक बिगड़ी तबीयत

दून अस्पताल में आज एक महिला स्वास्थ्यकर्मी की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। महिला स्वास्थ्यकर्मी, एएनएम के पद पर कार्यरत थीं। बताया जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान अचानक उनके मुंह से खून आना शुरू हो गया और वह बेहोश हो गईं। अन्य स्वास्थ्यकर्मी तुरंत उन्हें इमरजेंसी वार्ड में लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, महिला स्वास्थ्यकर्मी चित्रा भंडारी (46), निवासी नेहरू ग्राम, देहरादून, पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थीं। सोमवार को उन्होंने अवकाश लिया था, लेकिन आज वह ड्यूटी पर आई थीं। दोपहर लगभग दो बजे उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह बेहोश हो गईं।

दून अस्पताल की इमरजेंसी के प्रभारी डॉ. एनएस बिष्ट के अनुसार, उनके मुंह से खून आ रहा था। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक, उनकी मौत हार्ट अटैक या गंभीर निमोनिया के कारण हो सकती है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *