देहरादून: रोजगार की मांग को लेकर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, सचिवालय कूच
युवा कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए आज जोरदार प्रदर्शन किया। संगठन का कहना है कि भाजपा सरकार छात्र संघ, निकाय, पंचायत, और सहकारिता चुनावों को टाल रही है। वहीं, बेरोजगार युवाओं को रोजगार पाने के लिए सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
“नशा नहीं, रोजगार दो” अभियान के तहत बुधवार को युवा कांग्रेस ने सचिवालय की ओर कूच किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने किया। रेंजर ग्राउंड से शुरू होकर यह प्रदर्शन सचिवालय तक पहुंचा।
प्रदेश भर से जुटे युवा कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर चुनावों से बचने और बेरोजगारी के मुद्दे पर गंभीरता न दिखाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों के चलते युवा वर्ग परेशान हैं, और इन्हीं समस्याओं को लेकर उन्होंने सचिवालय का घेराव किया।