देहरादून: अवैध नाइट पार्टी में शराब और डांस का खुलासा, पुलिस ने मारा छापा, 57 हिरासत में
देहरादून के गजियावाला डांडा गांव में स्थित एक पार्टी हॉल में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने देर रात छापा मारा। इस कार्रवाई में अवैध रूप से संचालित बार और डांस क्लब का खुलासा हुआ। मौके पर 40 युवक और 17 युवतियां अवैध पार्टी में शामिल पाए गए, जिन पर कार्रवाई करते हुए चालान किया गया।
सूचना के अनुसार, एसएसपी को पार्टी में शराब परोसे जाने की गुप्त खबर मिली थी। इसके आधार पर एसआईटी और अन्य अधिकारियों की टीम ने एक निजी भवन पर रेड डाली। मौके पर विदेशी शराब की खाली बोतलें और अन्य सामग्री बरामद की गई।
यह भी पढ़ें :देहरादून के ‘राष्ट्रपति आशियाना’ को जनता के लिए खोला जाएगा, राष्ट्रपति मुर्मू के निर्देश पर तैयारी शुरू
घटना के संबंध में मुख्य अभियुक्त रजनी केसवाल सहित पांच लोगों पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। साथ ही, भवन स्वामी के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।