यहां संदिग्ध हालत में मिला एक युवक का शव, पूरे गांव में मचा हड़कंप
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि अगस्त्यमुनि के डोभा भोंसाल गांव में बुधवार की सुबह संदिग्ध हालत में एक युवक का शव मिला। थाना अगस्त्यमुनि पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
वहीं,परिजनों ने इस मामले की जानकारी थाना अगस्त्यमुनि में दी। परिजनों द्वारा बताया गया है कि उनका बेटा मंगलवार को देर रात घर बाहर गया। सुबह जब परिजन गोशाला गए तो वहां उनके बेटे की जली हुई लाश पड़ी हुई थी।
बताया जा रहा है कि बेटे का जला हुआ शव देखकर परिजन चीखने चिलाने लगे। जिससे खबर पूरे गांव में फ़ैल गई। जिसके बाद मामले की जानकारी थाने अगस्त्यमुनि में दी गई। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। और मामले की छानबीन की।
मृत युवक की पहचान अगस्त्यमुनि विकासखण्ड के डोभा भौंसाल निवासी 18 वर्षीय रोशन सिंह पुत्र गोपाल सिंह राणा बताई गई है। युवक की ऐसी संदिग्ध परीस्थितियों में मौत होने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।। युवक की मृत्यु का कारण अब तक सामने नहीं आया है। 18 वर्षीय बेटे की मौत से परिवार में मातम का माहौल छाया हुआ है। सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
इसी के साथ अगस्त्यमुनि थाना अध्यक्ष राजीव चौहान द्वारा बताया गया है की सूचना मिलने पर उनकी टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम शव को हिरासत में लिया उसका पंचनामा दर्ज किया। और उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं,थाना अगस्त्यमुनि पुलिस मामले की जाँच कर रही है।