देहरादून: रात 12 बजे के बाद नहीं मिलेगी फूड डिलीवरी, जानें नए नियम
फूड डिलीवरी बॉयज को लेकर लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं, जिसके चलते उनकी रात में चेकिंग के निर्देश जारी किए गए हैं। शिकायतें हैं कि खाने की डिलीवरी के नाम पर अन्य वस्तुओं की भी सप्लाई की जा रही है।
पुलिस प्रशासन ने निर्देश दिया है कि रात 12 बजे के बाद कोई भी फूड ऑर्डर स्वीकार नहीं किया जाएगा। रेस्टोरेंट्स और होटल्स को यह सुनिश्चित करना होगा कि डिलीवरी बॉय को 12 बजे तक ही खाना सौंपा जाए। एसएसपी अजय सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को इस व्यवस्था को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं।
इससे न केवल गैरकानूनी गतिविधियों पर रोक लगेगी, बल्कि देर रात शहर में अनावश्यक रूप से घूमने वाले डिलीवरी बॉयज की वजह से होने वाले सड़क हादसों को भी कम किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें :उत्तराखंड: भाजपा ने टाले संगठनात्मक चुनाव, शहरी निकाय चुनावों पर फोकस
पिछले दिनों प्रशासन ने रेस्टोरेंट्स और बार को रात 11 बजे तक बंद करने के आदेश दिए थे। अब वीकेंड पर भी बार को 11 बजे तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में, डिलीवरी बॉयज की देर रात आकस्मिक चेकिंग का निर्णय लिया गया है, ताकि कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके।