देहरादून:रेड टेप के शोरूम में देर रात भीषण आग से मची अफरा-तफरी
राजपुर रोड स्थित रेड टेप के शोरूम में रविवार रात भीषण आग लग गई। अग्निकांड में शोरूम का सारा सामान जल गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम को रवाना किया गया। आग भीषण होने पर दो और फायर दमकल भेजे गए। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग परकाबू पाया गया।
फायर स्टेशन में रविवार रात करीब 10 बजकर 38 मिनट पर सूचना मिली कि दिलाराम चौक के निकट रेड टेप शोरूम में आग लगगई है। तत्काल फायर बिग्रेड की टीम मौके पर भेजी जाए। फायर स्टेशन से दो दमकलों के साथ टीम रवाना की गई।आग निचले मंजिल से ऊपर की तरफ बढ़ रही थी तो दो और फायर टेंडरों को मौके पर बुलाया गया। जिला अग्निशमन अधिकारी सुरेश चंद्र ने बताया कि प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से आग लगी है। शोरूम में आग बुझाने कोई उपकरण नहीं था।
यह भी पढ़ें :पैट्रोल पम्प पर दबंगई करने वाले 02 अभियुक्त दून पुलिस की हिरासत में
फायर ब्रिगेड ने समय से आग पर काबू पा लिया नहीं तो बगल में आनन्दम रेस्टोरेंट को भी नुकसान पहुंच सकता था।