उत्तराखंड में 27 मई तक चक्रवाती तूफान का अलर्ट जारी, यूपीसीएल प्रबंधन ने सभी अधिकारियों की छुट्टियां की रद्द।
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि प्रदेश में बृहस्पतिवार को आई आंधी में हुए नुकसान के बीच शुक्रवार तक काफी जगहों पर यूपीसीएल ने बिजली आपूर्ति बहाल कर दी। वहीं, इस बीच 27 मई तक चक्रवाती तूफान के अलर्ट को देखते हुए यूपीसीएल प्रबंधन ने सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। इस तिथि तक सभी को अपने दफ्तर में तैनात रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।
वहीं, यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार द्वारा बताया गया है कि 18 मई को आई आंधी और बारिश में गढ़वाल और कुमाऊं में पेड़ गिरने से कई जगहों पर लाइनें टूट गईं। कई जगहों पर ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त हो गए। यूपीसीएल के कर्मचारियों ने तत्परता से काम किया और कम-से-कम समय में आपूर्ति बहाल कर दी है।
बता दें कि कुछ जगहों पर ट्रांसफॉर्मर डबल पोल या भारी मात्रा में लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई थीं, वहां अधिकतर जगहों की शुक्रवार की दोपहर तक आपूर्ति बहाल कर दी गई। मौसम विभाग ने 22 मई से 27 मई तक चक्रवाती तूफान का हाई अलर्ट जारी किया है। इसके मद्देनजर शुक्रवार को प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने सभी क्षेत्रीय इकाइयों को विद्युत आपूर्ति सुचारु रखने के निर्देश दिए हैं।
अब बिना अनुमति अपना दफ्तर नहीं छोड़ सकेंगे अधिकारी-कर्मचारी
इसी के साथ मुख्य अभियंता गढ़वाल, हरिद्वार, कुमाऊं और ऊधमसिंहनगर को निर्देश दिए गए हैं कि उपखंड स्तर तक के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को आगामी 27 मई तक अवकाश पर रोक लगा दी गई है। ये भी निर्देश दिए गए हैं कि तूफान में नुकसान होने की दशा में न्यूनतम समय में विद्युत आपूर्ति बहाल करने का इंतजाम पहले से किया जाए।
यह भी पढ़ें – *उत्तराखंड में सरकारी स्कूलों पर करोड़ों खर्च करने के बाद भी नहीं सुधर रही है स्कूलों की हालत, जानिए क्या है पूरा मामला।*
आपको बता दें कि आकस्मिकता की स्थिति में सहायक अभियंता स्तर तक के अधिकारी बिना मुख्य अभियंता और उससे उच्च स्तर के अधिकारी बिना निदेशक परिचालन की अनुमति अपना दफ्तर नहीं छोड़ सकेंगे। वहीं, मुख्य अभियंता सामग्री प्रबंधन के प्रभारी और निदेशक परिचालन को निर्देश दिए गए हैं कि वे उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में कंडक्टर, केबिल, पोल, ट्रांसफॉर्मर आदि का पुख्ता इंतजाम रखते हुए क्षेत्रीय इकाइयों को मुख्यालय से हर वांछित सहयोग तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।