पहाड़ों की रानी Mussoorie में उमड़ी पर्यटकों की भीड़ ,होटल-रिसॉर्ट हुए पैक,2 अक्टूबर तक हूई बुकिंग फुल।
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में मौसम साफ होने कि वजह से पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी है पहाड़ों की रानी Mussoorie में भी बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे हैं। अधिकांश होटलों में पर्यटकों ने एडवांस बुकिंग कराई है। शुक्रवार को यहां 50 फीसदी होटल पर्यटकों से पैक रहे। शनिवार और रविवार के लिए भी बड़ी संख्या में बुकिंग आई। 2 अक्टूबर तक बुकिंग फुल ही बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि वीकेंड पर शहर के होटल करीब 80 फीसदी पैक रहने की उम्मीद है। सबसे अधिक बुकिंग एनसीआर, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, यूपी के कई शहरों के पर्यटकों की है। मसूरी में पर्यटकों की तादाद बढ़ती है तो शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह चरमरा जाती है।
वहीं, दूसरी दिक्कतों के साथ ही पर्यटकों को घंटों जाम से जूझना पड़ता है। इस समस्या से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने खास प्लान बनाया है। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि वीकेंड पर ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए पूरी तैयारी है। शहर के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स की डिमांड भेजी गई है। जरूरत पड़ने पर गज्जी बैंड से हाथी पांव मार्ग, मलिंगार चौक से रूट डायवर्ट किए जाएंगे।
आपको बता दें Mussoorie में पर्यटकों की आमद बढ़ने के साथ ही कैंपटी और धनोल्टी में भी वीकेंड पर पर्यटकों के बड़ी तादाद में पहुंचने की उम्मीद है। पर्यटकों की भीड़ देखकर कारोबारियों के चेहरे खिले हुए हैं। वहीं, मानसून के दौरान जब हर तरफ बारिश से हाहाकार मचा था तो पर्यटक भी पहाड़ों से दूरी बनाने लगे थे, लेकिन अब Mussoorie-Nanital जैसे शहर एक बार फिर पर्यटकों से गुलजार हो उठे हैं।