Breaking news

टी-20 क्रिकेट से रवींद्र जडेजा ने भी लिया संन्यास, जडेजा ने कहा वर्ल्ड कप जीतना सपना सच होने जैसा

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जडेजा ने 10 फरवरी 2009 को डेब्यू किया था. श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने पहला मैच कोलंबो में खेला था. जडेजा ने डेब्यू टी20 में 4 ओवर में 29 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया था.और बल्ले से 7 गेंदों पर 5 रन बनाए थे.

टी-20 विश्वकप में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम के फैंस के लिए लगातार एक के बाद एक दिल टूटने वाली खबरें आ रही हैं. कैप्टन रोहित शर्मा, किंग कोहली के बाद अब जड्डू यानी रवींद्र जडेजा ने भी इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. रवींद्र जडेजा ने खुद ही एक इंस्टाग्राम पोस्ट में इसकी जानकारी दी है.जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 साल के टी20 करियर को कहा अलविदा।

यह भी पढ़ें _कोटद्वार-पौड़ी हाईवे पर मलबे में दबकर लापता हुए व्यक्ति का शव बरामद, यातायात बहाल जाने पूरा मामला।

उन्होंने 10 फरवरी 2009 को डेब्यू किया था. और पहला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेला था. डेब्यू टी20 में जडेजा ने 4 ओवर में 29 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया था. जबकि बल्ले से 7 गेंदों पर 5 रन बनाए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *