हल्द्वानी में कांग्रेस की जनाक्रोश रैली: प्रदेश सरकार के खिलाफ गूंजे विरोध के नारे
हल्द्वानी में कांग्रेस के जिला नेतृत्व के आह्वान पर एक विशाल जनाक्रोश रैली का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता और हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए। रैली एमबी इंटर कॉलेज के मैदान से शुरू होकर नैनीताल रोड होते हुए जिलाधिकारी के कैंप कार्यालय तक पहुंची। रैली में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक सुमित हृदयेश, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी सहित पार्टी के कई प्रमुख नेता शामिल थे। कांग्रेस ने इस रैली के माध्यम से दुष्कर्म, हत्या, लूट-डकैती, भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी, अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम और अन्य स्थानीय मुद्दों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोला।जब रैली जिलाधिकारी के कैंप कार्यालय के करीब पहुंची, तो पुलिस ने रैली को 200 मीटर पहले ही बैरिकेडिंग कर रोकने की कोशिश की। लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने बैरिकेडिंग को पार करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंचने में सफलता हासिल की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारे लगाए।रैली के दौरान हल्द्वानी की सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ गई, जिससे जनाक्रोश की तीव्रता साफ दिखाई दे रही थी। कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर हो चुकी है और महंगाई, बेरोजगारी जैसी समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने अपने भाषणों में सरकार पर जमकर हमला बोला और जनता से अपील की कि वे इन मुद्दों को लेकर जागरूक हों और अपनी आवाज उठाएं। रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए और उसे बदलने की मांग की। जनाक्रोश रैली से कांग्रेस ने साफ संकेत दिए कि आगामी चुनावों में वे इन प्रमुख मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर रही है।
यह भी पढें- उत्तराखंड में हर भूमि को मिलेगी यूनिक आईडी: भूमि की पूरी जानकारी अब एक क्लिक में