उत्तराखंड: मसूरी की घटना पर सीएम धामी का कड़ा रुख, कहा- देवभूमि में अशुद्ध आचरण अस्वीकार्य
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड एक शांतप्रिय, धार्मिक, और सांस्कृतिक राज्य है। देवभूमि को लोग श्रद्धा और आस्था से देखते हैं, और राज्य की इस पहचान को बनाए रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आने वाले त्योहारों के दौरान यह सुनिश्चित किया जाएगा कि लोगों को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य एवं उपयोग की वस्तुएं मिलें।
मुख्यमंत्री धामी ने मसूरी की घटना के बाद राज्य में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के धार्मिक और सांस्कृतिक स्वरूप को विकृत करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राज्य में धर्मांतरण, भूमि कब्जा, अतिक्रमण जैसी गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:भारत-अमेरिका के बीच 31 प्रीडेटर ड्रोन का समझौता, हिंद महासागर में भारतीय नौसेना की बढ़ेगी क्षमता
उन्होंने स्पष्ट किया कि देवभूमि उत्तराखंड की पहचान को संरक्षित रखना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और प्रशासन को निर्देश दिए जाएंगे कि इस तरह की गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जाए और सख्त कदम उठाए जाएं।