उत्तराखंड में बादलों का डेरा, हल्की बारिश के आसार, कड़ाके की ठंड का कहर
उत्तराखंड में 21 जनवरी तक मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है। शनिवार को पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा।
बारिश से पर्वतीय जिलों में तापमान में गिरावट आ सकती है, लेकिन मैदानी इलाकों में इसका कोई खास असर नहीं होगा। शुक्रवार को मौसम साफ रहा और दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई।
दून में दिन का तापमान 24.6 डिग्री और रात का तापमान 7.3 डिग्री रहा। बीते 24 घंटे में दून में 1.0 एमएम बारिश हुई।