मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ियों के पैर धोकर लिया आशीर्वाद, कई भाजपा नेता रहे मौजूद, लगातार अपने गंतव्य की तरफ बढ़ रहे हैं Haridwar में शिवभक्त।
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि कांवड़ मेले में विभिन्न राज्यों से शिवभक्तों का Haridwar पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। जी हां आपको बता दें कि शनिवार को Haridwar पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कावड़ियों के पैर धोकर आशीर्वाद लिया। वहीं, इसी दौरान उनके साथ पूर्व सीएम डॉ रमेश पोखरियाल निशंक सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे।
बता दें कि कांवड़िये लगातार गंगाजल भरकर अपने गंतव्य की तरफ बढ़ रहे हैं। बीते मंगलवार से कांवड़ मेले की शुरुआत हो गई थी। पहले दिन Haridwar पहुंचे विभिन्न राज्यों के 1.10 लाख कांवड़ियों ने गंगाजल भरा था। दूसरे दिन 8.50 लाख कांवड़ियों ने गंगा जल भरा और अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। दो दिन के अंदर 9.60 लाख कांवड़िये गंगाजल भर चुके हैं। हरकी पैड़ी क्षेत्र से लेकर पंतद्वीप स्थित कांवड़ मेला बाजार, रोड़ीबेलवाला में शिवभक्ताें की संख्या काफी नजर आई।
वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा बताया गया है कि कांवड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। दूसरे दिन आठ लाख 50 हजार कांवड़िये गंगाजल लेकर रवाना हुए हैं। वहीं, दो दिन में कुल नौ लाख 60 हजार कांवड़िये गंगाजल लेकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए हैं।