मुख्यमंत्री धामी के निर्देश के बाद सड़कों की मरम्मत की प्रक्रिया तेज, 22 सड़कों पर 429.02 लाख होंगे खर्च
लक्सर: बरसात के दौरान क्षतिग्रस्त हुई लक्सर की सड़कों की मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग ने कमर कस ली है। विभाग ने राज्य आपदा मोचन निधि के तहत 22 सड़कों की मरम्मत के लिए 429.02 लाख रुपये का प्रस्ताव जिलाधिकारी को भेजा है। मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही सड़कों की मरम्मत का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में निर्देश दिए थे कि बरसात से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को 15 अक्टूबर तक गड्ढा मुक्त किया जाए। हालांकि, संबंधित विभाग की धीमी कार्यवाही के कारण समय पर कार्य पूरा होने पर संशय बना हुआ है।लोक निर्माण विभाग लक्सर डिवीजन ने राज्य आपदा मोचन निधि के तहत मरम्मत के लिए यह प्रस्ताव तैयार कर जिलाधिकारी को भेजा है। प्रस्ताव के अनुमोदन के बाद क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जिससे लोगों को जल्द राहत मिलेगी
यह भी पढें- उत्तराखंड में अपराधियों के लिए सख्त संदेश, एनकाउंटर की चेतावनी: डीजीपी अभिनव कुमार