छत्तीसगढ़ में लोमड़ी के हमले से हड़कंप: छह लोग घायल, ग्रामीणों में आक्रोश
ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग उत्पाती लोमड़ी को पकड़ने में असमर्थ साबित हो रहा है। बताया जा रहा है कि लोमड़ी ने चार बच्चों समेत एक महिला और एक बुजुर्ग पर हमला किया है, जिससे गांव में डर का माहौल है।
पाली विकासखंड के ग्राम बतरा और पोड़ी में लोमड़ी द्वारा किए गए इन हमलों में कुल छह लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। इस घटना से गांव के लोग भयभीत हैं और वन विभाग के प्रति नाराजगी जता रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार, लोमड़ी के काटने से सभी छह लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें पाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
पोड़ी निवासी गीता बाई पर जंगल की ओर जाते वक्त लोमड़ी ने हमला कर दिया। इसके अलावा नगराहीपारा क्षेत्र से 3 अन्य लोगों, जिनमें बुजुर्ग लाला राम मरावी (75 वर्ष) और दो बच्चे योगेश कुमार राज (11 वर्ष) एवं अंश वीर मरावी (11 वर्ष) शामिल हैं, पर भी हमला हुआ। सोनसरी निवासी राजेंद्र कुमार टेकाम (13 वर्ष) और रितु कुमारी (11 वर्ष) पर भी गांव के पास नदी किनारे लोमड़ी ने हमला कर घायल कर दिया।
यह भी पढ़ें:UPPSC परीक्षाओं में शामिल होने के लिए 18.76 लाख अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
बतरा सरपंच रामायण देवी खुसरो ने पाली वन परिक्षेत्र अधिकारी संजय लकड़ा को इसकी सूचना दी। वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जंगल में घुसे लोमड़ी का पता लगाने का प्रयास किया। ग्रामीणों को सतर्क करने के लिए आसपास के गांवों में मुनादी कराई गई है, क्योंकि लोमड़ी की स्थिति असामान्य है और वह कई स्थानों पर हमला कर रही है। विभाग की ओर से घायलों को 500 रुपए की तात्कालिक सहायता राशि दी गई है।