Uttarakhand

चारधाम यात्रा: बारिश थमते ही बदरीनाथ यात्रा ने पकड़ी रफ्तार, 10 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

बदरीनाथ धाम की यात्रा ने बारिश के थमते ही एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। अब तक 10 लाख से अधिक श्रद्धालु भगवान बदरीनाथ के दर्शन कर चुके हैं। यात्रा की शुरुआत 12 मई को हुई थी, जिसमें 30 जून तक 8,20,943 श्रद्धालुओं ने धाम के दर्शन किए थे। हालांकि, मानसून के दौरान यात्रियों की संख्या में गिरावट आई और जुलाई में प्रतिदिन आने वाले यात्रियों की संख्या घटकर 2,000 तक रह गई थी। एक जुलाई से 14 सितंबर के बीच केवल 1,43,000 यात्री ही धाम पहुंच पाए। यहां तक कि 7 जुलाई को धाम में कोई भी यात्री नहीं पहुंचा। लेकिन 15 सितंबर के बाद से यात्रा में तेजी आई और अब हर दिन हजारों की संख्या में लोग बदरीनाथ धाम पहुंच रहे हैं। शुक्रवार और शनिवार को धाम में 7,000 से अधिक श्रद्धालु पहुंचे, जिससे अब तक कुल 10 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं।

रशियन नागरिकों ने भी कराया पिंडदान

श्राद्ध पक्ष के अवसर पर ब्रह्मकपाल में पिंडदान और तर्पण करने के लिए हर दिन करीब 3,000 लोग पहुंच रहे हैं। यहां तक कि विदेशी नागरिक भी अपने पूर्वजों के नाम पिंडदान और तर्पण करा रहे हैं। तीर्थ पुरोहितों के अनुसार, रशिया से आए नागरिकों ने भी ब्रह्मकपाल में अपने पितरों का पिंडदान व तर्पण कराया है।

यह भी पढ़ें – कोटद्वार में 7 साल के बच्चे पर गुलदार का हमला, ताऊ ने बहादुरी से बचाई जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *