चारधाम यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर किराये का वादा, नोएडा की कंपनी से 1.90 करोड़ की ठगी
नोएडा स्थित एक कंपनी से चारधाम यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर किराये पर देने का झांसा देकर 1.90 करोड़ रुपये ठगने का मामला सामने आया है। इस संबंध में देहरादून की चंद्रलेखा एयरलाइंस के तीन निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता, मैक चार्टर्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक शुभदीप साधू ने आरोप लगाया कि कंपनी ने हेलिकॉप्टर देने का वादा करके रकम ली, लेकिन वादा पूरा नहीं किया।
शिकायत के अनुसार, चंद्रलेखा एयरलाइंस के डायरेक्टर अभय कुमार, धीरेंद्र कुमार और चंद्रलेखा सिंह ने हेलिकॉप्टर किराये पर देने का दावा किया था। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी के पास आठ एविएशन कंपनियों के अधिकार हैं और अगस्ता वेस्टलैंड जैसे छह हेलिकॉप्टर देने का वादा किया। मैक चार्टर्स ने 1.90 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया, और ये हेलिकॉप्टर दो चरणों में, 15 मई 2024 से 30 जून 2024 और 15 सितंबर से 28 अक्तूबर 2024 तक मिलने थे।
हालांकि, निर्धारित तारीख नजदीक आने पर हेलिकॉप्टर उपलब्ध नहीं कराए गए। आरोप है कि जांच के दौरान चंद्रलेखा एयरलाइंस के सभी दस्तावेज झूठे पाए गए। कंपनी ने पैसे लौटाने के लिए चेक दिए, लेकिन वे भी बाउंस हो गए।
कैंट थाना प्रभारी कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि शुभदीप साधू की शिकायत पर तीनों निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।