चारधाम: शीतकालीन गद्दी स्थलों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, ऊखीमठ में सबसे अधिक दर्शन
चारधामों के कपाट बंद होने के बाद इन धामों की पूजा और आराधना उनके शीतकालीन प्रवास गद्दी स्थलों पर होती है। बदरीनाथ की पूजा पांडुकेश्वर में और केदारनाथ की पूजा ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में की जाती है। इसी तरह, गंगोत्री की पूजा मुखवा गांव में और यमुनोत्री की पूजा खरसाली में संपन्न होती है।
अब तक चारधामों के इन शीतकालीन गद्दी स्थलों पर 4,436 से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। इनमें सबसे अधिक 3,200 श्रद्धालुओं ने ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में बाबा केदार के दर्शन किए हैं।
धाम और दर्शनार्थी विवरण:
- बदरीनाथ (पांडुकेश्वर): 277
- केदारनाथ (ऊखीमठ): 3,200
- गंगोत्री (मुखवा): 699
- यमुनोत्री (खरसाली): 262
यह भी पढ़ें:उत्तराखंड: नए साल में बनेगा चारधाम यात्रा प्राधिकरण, पंजीकरण के लिए टेक्नोलॉजी का होगा प्रभावी उपयोग
प्रदेश सरकार शीतकालीन यात्रा को प्रोत्साहन देने के लिए विशेष प्रयास कर रही है, ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु इन गद्दी स्थलों के दर्शन कर सकें।