चमोली: शादी में जा रहे दो युवक बाइक समेत खाई में गिरे, एक की मौत, दूसरा घायल
गुरुआर शाम चमोली के गौचर क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दो युवक खाई में गिर गए। घटना मैस के पास हुई, जब हरिद्वार से गांव शादी में शामिल होने जा रहे युवकों की बाइक अनियंत्रित होकर करीब 20 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
घटना में एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, कर्णप्रयाग ब्लॉक के पुडियांणी गांव के निवासी कृष्णा नेगी (26 वर्ष) और संतोष सिंह (25 वर्ष) बाइक पर सवार होकर यात्रा कर रहे थे। दोपहर करीब एक बजे हादसा हुआ, जिसमें दोनों घायल हो गए।
स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों को खाई से बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल कृष्णा नेगी को पीएचसी गौचर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। वहीं, संतोष सिंह को मामूली चोटें आईं, और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें परिजनों के साथ घर भेज दिया गया।
पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की और शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी कर्णप्रयाग भेजा।