चमोली: आज कर्णप्रयाग में सीएम का दौरा, रेल परियोजना निरीक्षण और चुनावी प्रचार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को कर्णप्रयाग-ऋषिकेश रेल लाइन के सिवाई स्टेशन के पास स्थित खेल मैदान में हेलीकॉप्टर से दोपहर 2:20 बजे पहुंचेंगे।
वे सिवाई में रेल परियोजना के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे और उसके बाद अपराह्न 3 बजे कर्णप्रयाग पहुंचकर गढ़वाल में निकाय चुनाव प्रचार का आरंभ करेंगे।
यह भी पढ़ें :बागेश्वर: खड़िया खनन में अवैध गतिविधियां, 124 मशीनें सीज, 160 पट्टाधारकों को नोटिस
भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी के अनुसार, मुख्यमंत्री कर्णप्रयाग और गौचर नगर पालिका के अध्यक्ष और सभासद पद के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।