CBSE ने अगले वर्ष होने वाली बोर्ड परीक्षा का Shedule किया जारी, इस Website पर जाकर नोटिस करें Download।
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE ने अगले वर्ष होने वाली बोर्ड परीक्षा का Shedule जारी कर दिया है। 10वीं व 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी। तकरीबन दो महीने तक चलने वाली परीक्षा 10 अप्रैल को समाप्त होगी।
वहीं, CBSE के क्षेत्रीय अधिकारी डा. रणबीर सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि इस बार Advance में स्कूलों को इसलिए परीक्षा का Shedule भेजा है ताकि वह समय से कोर्स को पूरा कर तैयार रहेंगे। छात्र-छात्राएं Official Website पर जाकर परीक्षा तिथि Download कर सकते हैं।
आपको बता दें कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षाएं कक्षा 10 के लिए 15 फरवरी से 21 मार्च तक, जबकि कक्षा 12 के लिए 15 फरवरी से 5 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। परिणाम 12 मई को घोषित किए गए।