उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा को एक ही शिफ्ट में कराने और नॉर्मलाइजेशन नीति को समाप्त करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन प्रयागराज से शुरू होकर अब लखनऊ और अन्य जिलों में भी फैल रहा है। बृहस्पतिवार को बाराबंकी में अभ्यर्थियों ने जोरदार प्रदर्शन किया।
लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर एकत्र हुए छात्रों ने बैनर, पोस्टर और तख्तियाँ लेकर एकता और समान शिफ्ट में परीक्षा कराने के समर्थन में नारे लगाए। छात्रों का कहना है कि प्रयागराज में चल रहे संघर्ष में वे भी सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं।
यह भी पढ़ें :बाढ़ पूर्वानुमान: 100 देशों में पहले से मिलेगी चेतावनी, गूगल का एआई टूल हुआ लॉन्च
इस दौरान शहर के पटेल तिराहे से लेकर बस अड्डा और स्टेशन रोड तक छात्रों के जुलूस के कारण ट्रैफिक बाधित हो गया, जिससे बाराबंकी शहर में करीब एक घंटे तक सैकड़ों वाहन फंसे रहे और बस स्टेशन पर भी आवागमन प्रभावित हुआ। पुलिस बल, जिसमें शहर कोतवाल आलोक मणि त्रिपाठी भी शामिल थे, स्थिति को नियंत्रित करने में लगा रहा।