बिग बॉस ओट 3 ,फैंस के सामने भिड़े फैजल शेख और एल्विश यादव, होस्ट अनिल कपूर रह गए हैरान।
बिग बॉस ओटीटी 3 में फैजल शेख और एल्विश यादव अपने-अपने दोस्तों को सपोर्ट करने के लिए वीकेंड का वार एपिसोड में आने वाले हैं। इसका प्रोमो भी सामने आ गया है जिसमें दोनों होस्ट अनिल कपूर के सामने आपस में भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही फैजू अपने दोस्त अदनान को लेकर भी बात करते हैं।
पिछले काफी समय से यह खबरें आ रही थीं कि इस बार बिग बॉस ओटीटी 3 वीकेंड का वार एपिसोड में अनिल कपूर के साथ अदनान शेख के करीबी फैजल (फैजू) और लवकेश कटारिया के दोस्त बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव दिखाई दे सकते हैं। अब फैंस का इंतजार खत्म हो गया है और इसका पहला प्रोमो भी सामने आ गया है।
बता दें कि कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स चाहते हैं कि दोनों बिग बॉस के स्टेज पर आकर अपने-अपने फैंस से यह कहें कि वो कंटेस्टेंट को उनके कंटेंट के हिसाब से स्पोर्ट करें। हालांकि, इस प्रोमो में दोनों अनिल कपूर के सामने ही आपस में भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
जियो सिनेमा ने बिग बॉस ओटीटी 3 वीकेंड का वार एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें अनिल कपूर स्टेज पर फैजल शेख और एल्विश यादव का स्वागत करते हुए दिखाई देते हैं। फिर वह फैजू से सवाल करते हैं कि क्या लगता है आपको अदनान गेम सही खेल रहा है। फैजल कहते हैं कि वो मेरा दोस्त है और 100 प्रतिशत अच्छा खेल रहा है।
आपस में भिड़े एल्विश और फैजल
तभी एल्विश बीच में बोल पड़ते हैं कि सर झूठ बोल रहा है ये बेकार खेल रहा है वो गेम। फिर फैजू, एल्विश के लिए कहते हैं कि सर इनको तो खुद अपनी पर्सनालिटी को बनाने में 4 से 5 का टाइम लग गया था। एल्विश कहते हैं कि यही समझ नहीं आ रहा वो 4 से 5 दिन कौन से हैं।