Uttarakhandउत्तराखंड

धधकते जंगल…आबादी की ओर बढ़ी जंगल की आग ने बढ़ाई लोगों की धड़कनें, जानें हाल।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग तेजी से आबादी की और बढ़ रही क्षेत्र । आग और आबादी के बीच फायरकर्मी और वन कर्मी ढाल बनकर खड़े हैं लेकिन एक जगह आग बुझाई जाती तो दूसरी जगह सुलगते हुए जंगल फिर से जलने लग जाते हैं ।

एक दिन पहले कम हुई जंगल की आग फिर विकराल रूप लेने लग गई है । प्रभावित जिलों के कुछ इलाकों में तो आग जंगलों को जलाते हुए तेजी से आबादी क्षेत्र की ओर बढ़ती हुई दिख रही है । । इससे संबंधित क्षेत्र में रहने वाले लोग दहशत में हैं और उस शख्स को कोस रहे हैं जिसकी वजह से जंगलों की आग ने विकराल रूप ले लिया है। लोगों का कहना है कि आग लगाने वाले और लापरवाही बरतने वाले वन विभाग के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ।

पातालदेवी के पास रविवार देर रात जंगलों में लगी आग से सहमे हुए लोगों ने फौरन इसकी सूचना फायर सर्विस वालों को भी दी। जिसके बाद फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। वहां पर मुकेश पथनी, प्रकाश पांडे, कल्पना, मोनिका आदि मौजूद रहे। इधर, रविवार को सिटोली, सुनोला के पास जंगलों में आग लग गई। देखते ही देखते जंगल के चार हेक्टेयर से अधिक दायरे को अपनी चपेट में ले लिया। आसपास रहने वाले लोगों इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन कर्मी मौके पर पहुंचे और दो घंटे की मशक्कत के बाद आग बड़ी मुश्किल से काबू पाया जा सका।

यह भी पढ़ें –रायपुर न्यूज: 50 लाख रुपये मिले आलू से भरे पिकअप में वारदात को इस तरह से दे रहे थे अंजाम, नगदी रकम जब्त

उधर, द्वाराहाट के नागार्जुन वन पंचायत के जंगल में रविवार को आग से लाखों की वन संपदा को नुकसान हो गया। देखते ही देखते जंगल के दो हेक्टेयर से अधिक दायरे को अपनी चपेट में ले लिया। पूरी रात भर जंगल सुलगते रहे। चीड़ के बड़े-पेड़ों से आग की लपटें उठती रहीं।ढजंगल की आग बढ़ने से वन विभाग को मौके पर बुलाना पड़ा। इस दौरान वन कर्मियों और मंगल दल नागार्जुन के सहयोग से दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

इधर, वन बीट अधिकारी रोशन कुमार ने बताया कि नागार्जुन वन पंचायत के जंगलों में आग लगने की सूचना के बाद टीम को मौके पर भेजा गया। आग पर काबू पा लिया गया है। टीम में वन दरोगा भानु प्रकाश गिरी, वन दरोगा प्रदीप चंद्र, राजेंद्र उप्रेती, जीवन सिंह आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *