मायावती का कांग्रेस और सपा पर तीखा हमला, भाजपा की तारीफ और जातीय जनगणना की मांग
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) पर एससी-एसटी आरक्षण को लेकर तीखा हमला बोला है। मायावती ने कांग्रेस की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस ने केंद्र में रहते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं किया। उन्होंने गेस्ट हाउस कांड का उल्लेख करते हुए कहा कि सपा ने 2 जून 1995 को बीएसपी द्वारा समर्थन वापसी के दौरान उन पर जानलेवा हमला कराया था, जिस पर कांग्रेस ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी।
मायावती ने यह भी कहा कि उस समय की कांग्रेस सरकार ने समय पर कदम नहीं उठाया और बीएसपी को राष्ट्रपति शासन लगाने का षड्यंत्र असफल करने का श्रेय दिया। उन्होंने भाजपा की तारीफ की कि विपक्षी दलों के साथ मिलकर भाजपा ने उन्हें बचाया था।
यह भी पढ़ें:– फिल्मी सितारों ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज दुष्कर्म मामले में कोलकाता प्रशासन से कार्रवाई की मांग की
सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए मायावती ने कांग्रेस से सवाल किया कि उन्हें एससी, एसटी और ओबीसी वर्गों के हक को लेकर अपनी चुप्पी क्यों नहीं तोड़नी चाहिए। उन्होंने जातीय जनगणना की मांग को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों पर दबाव बनाए रखने का दावा किया और पूछा कि जातीय जनगणना के बाद कांग्रेस इन वर्गों को उनका उचित हक दिला पाएगी या नहीं।