सीएम धामी का बड़ा फैसला,CNG गाड़ी खरीदने पर इतने प्रतिशत तक की सब्सिडी
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट ने ट्रांसपोर्ट कारोबारियों और चौपहिया वाहनों को लेकर बड़े फैसले लिए। बैठक में उत्तराखंड में सार्वजनिक परिवहन को लेकर नयी नीति को मंजूरी दी गयी।
बताया जा रहा है कि उत्तराखंड स्वच्छ गतिशीलता परिवर्तन नीति 2024 को CM धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने आज मंजूरी दी। इसके अलावा उत्तराखंड के शहरी क्षेत्रों में पुराने वाहनों जैसे डीजल आधारित गाड़ियां, विक्रम, टैम्पो आदि से हो रहे प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से CNG पर आधारित वाहनों को बढ़ावा देने पर निर्णय लिए गए।
इसी के साथ बैठक में, सीएनजी गाड़ी लेने पर 15 लाख रूपये या 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दिए जाने पर मंजूरी दी गयी। आपको बता दें कि स्क्रैप किए बिना गाड़ी देने पर 40 प्रतिशत सब्सिडी दी जाने पर भी मंजूरी दी गई। वहीं,सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक राज्य सचिवालय में संपन्न हुई।