बिहार में नौकरियों का बड़ा ऐलान: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया 34 लाख रोजगार का वादा
नीतीश कुमार ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिहार के युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। पटना के गांधी मैदान से उन्होंने कहा कि उनकी सरकार 2024 के चुनाव से पहले 34 लाख रोजगार उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा, “2022 में हमने 10 लाख लोगों को नौकरी देने का वादा किया था, जिसमें से अब तक पांच लाख 16 हजार नौकरियां दी जा चुकी हैं। अब, अगले साल के चुनाव से पहले 12 लाख नौकरियां और दी जाएंगी। इसके अलावा, पिछले चार साल में 24 लाख रोजगार दिए गए हैं, और अब इसे 10 लाख और बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है।
शिक्षक नियुक्तियों में तेजीमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में शिक्षकों की नियुक्तियों को लेकर भी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के माध्यम से दो लाख 20 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की गई है, जिसमें से एक लाख 80 हजार शिक्षक सक्षमता परीक्षा पास कर सरकारी कर्मी बन गए हैं। इसके अलावा, दो लाख और शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रियाधीन है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में लड़कियों की शिक्षा और पुलिस बल में महिलाओं की नियुक्ति को भी प्राथमिकता दी जा रही है।
यह भी पढ़ें:– कोलकाता पुलिस का स्पष्टीकरण: आरजी कर मेडिकल कॉलेज में क्राइम सीन सुरक्षित, अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई का अलर्ट
राजनीतिक प्रतिक्रियामुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने लालू यादव और तेजस्वी यादव पर आरोप लगाया कि वे अपने कामों का क्रेडिट लेने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि असल में उनके शासनकाल में बिहार की हालत खराब थी। उन्होंने पत्रकारों से अपील की कि वे 2005 से पहले और अब के बिहार की तुलना करें और लोगों को सच्चाई से अवगत कराएं।मुख्यमंत्री ने कहा, “कुछ लोग नौकरी पर क्रेडिट लेने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि हमने पहले ही घोषणा की थी। हम बिहार की जनता के लिए काम कर रहे हैं, न कि अपने परिवार के लिए।”