भागीरथी नदी किनारे मिला अज्ञात बुजुर्ग महिला का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस। जाने पूरा मामला।
कुछ लोगों को भागीरथी नदी के दाएं किनारे पर एक बुजुर्ग महिला का शव दिखा, जिससे लोगों के बीच महड़कंप मच गया। बाद में शव की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई।
उत्तरकाशी में नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत मनेरा में भागीरथी नदी किनारे एक अज्ञात महिला का शव मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लिया, जिसे पंचायत नामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है।
यह भी पढ़ें –दादा के साथ शादी के कार्ड बांटने जा रहे युवक को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, अस्पताल में भर्ती जाने पूरा मामला ।
जानकारी के अनुसार, सुबह मनेरा क्षेत्र के कुछ लोगों को भागीरथी नदी के दाएं किनारे पर एक शव दिखा, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। बाद में शव की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।
कोतवाल ने कहा कि उत्तरकाशी में साधु संतों के निधन के बाद उन्हें नदी में जल व नदी किनारे भू समाधि भी दी जाती है। यह शव उनमें से भी एक हो सकता है। जो नदी का जलस्तर बढ़ने से किनारे लगा हो सकता है। शिनाख्त न होने पर 72 घंटे बाद का शव अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।