बहराइच में भेड़िये का आतंक: बुजुर्ग और बच्चे पर ताजा हमले, एक और बच्चा गंभीर रूप से घायल
बहराइच में भेड़ियों के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को एक बुजुर्ग और उसके तीन वर्षीय पोते पर भेड़िये ने हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह घटना बहराइच के कोतवाली दोहात के ग्राम पंचायत यादवपुर के मजरा लोधनपुरवा में हुई, जहां कृपाराम (60) और उनके पोते सत्यम (03) को भेड़िये ने निशाना बनाया।
इसी तरह की एक घटना बृहस्पतिवार की रात भी घटी, जब बहराइच के गोलावा मौजा यादवपुर के निवासी कलाल यादव का आठ वर्षीय पुत्र संगम लाल अपने घर के दरवाजे पर खड़ा था। अचानक भेड़िये ने उस पर हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें:– प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में जल संचय और जन भागीदारी पहल की शुरुआत की, वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुए
चीखपुकार सुनकर परिजनों ने शोर मचाया, जिससे भेड़िया भाग गया, लेकिन संगम लाल घायल हो गया और उसके चेहरे पर घाव हो गए। उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। संगम लाल की मां, जनक दुलारी ने पुष्टि की कि भेड़िया ही उनके बेटे पर हमला करने वाला था।