बदरीनाथ हाईवे पर बोल्डर गिरने से हादसा टला, यात्री सुरक्षित
बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया जब गौचर कमेड़ा के पास पहाड़ी से अचानक बोल्डर गिरने लगे। इस घटना में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें कर्णप्रयाग से ऋषिकेश की ओर जा रहे यात्री सवार थे।
हालाँकि इस दौरान किसी भी यात्री को कोई गंभीर चोट नहीं आई, फिर भी यह घटना किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती थी।जैसे ही पहाड़ी से बोल्डर गिरना शुरू हुए, कार में बैठे यात्रियों की साँसे थम सी गईं। सौभाग्य से, सभी यात्री सुरक्षित हैं, और कार को धक्का मारकर वहां से निकाला गया। इस घटना के चलते बदरीनाथ हाईवे को फिलहाल बंद कर दिया गया है।प्रदेश में हो रही भारी बारिश के कारण विभिन्न मार्गों पर भूस्खलन और मलबा आने की घटनाएं बढ़ गई हैं।
इसके चलते चार राज्य मार्गों सहित 87 मार्ग अवरुद्ध हो चुके हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा बंद मार्गों को खोलने के प्रयास जारी हैं। वहीं, देहरादून जिले के दूधली-मोथरोवाला मार्ग पर भी बारिश के बाद मलबा आ जाने से सड़क अवरुद्ध हो गई है। पहले से ही क्षतिग्रस्त इस मार्ग पर सीवर लाइन की खुदाई के कारण यातायात बाधित हो रहा था, जो अब और भी कठिन हो गया है।
यह भी पढ़ें:– हरिद्वार में केमिकल फैक्टरी में भीषण आग: दमकल विभाग का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
इस स्थिति के कारण डोईवाला से दूधली होते हुए देहरादून जाने वाले यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोग इस मार्ग की खराब हालत को दुर्घटना का संभावित कारण मानते हैं और जल्द सुधार की मांग कर रहे हैं।