आवेश खान की बहन दिखती है इतनी खूबसूरत, देखकर आप भी हो जायेंगे इनकी खूबसूरती के दीवाने
लखनऊ के तेज गेंदबाज आवेश खान का जन्म 13 दिसंबर 1996 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था। 14 अप्रैल 2017 को आवेश खान ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए अपना डेब्यू मैच खेला था।
15 फरवरी 2018 को आवेश ने 2017-18 विजय हजारे ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के लिए लिस्ट -ए -क्रिकेट में डेब्यू किया। आवेश के पिता का नाम आशिक खान है। आवेश ने अपनी पढ़ाई एडवांस एकेडमी इंदौर से की। इसके बाद आवेश ने रेनेसा कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट से बैचलर ऑफ कॉमर्स यानी बीकॉम 3 डिग्री ली।
इस्लाम को मानने वाले आवेश खान के पिता आशिक खान शुरुआती दिनों में पान का खोखा चलाया करते थे। आवेश द्वारा बताया गया कि वह बोतल या जूते रखकर उन पर गेंद डाला करते थे और जब गेंद उस पर लगती थी तो इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता था और परफेक्शन आती थी। अगर हम आवेश खान के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए और दिल्ली कैपिटल्स दोनों ही टीमों के लिए मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने 25 मैचों में से 29 विकेट झटके हैं। इसी के साथ उनका स्ट्राइक रेट 8.23 रहा है।
आपको बता दें कि आवेश खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर किए हैं जिनमें उन्होंने लिखा है बहन की शादी ऑल स्माइल। जिस बहन की शादी की तस्वीरें आवेश ने इंस्टाग्राम में शेयर की है दरअसल उस बहन की शादी बिलाल नाम के किसी शख्स से हुई है। साथ ही आवेश ने एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें कि वे डांस स्टेप करते हुए नजर आ रहे थे। बता दे कि आवेश खान कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर के साथ अरबी गाने की ट्यून कुथु – हलामिथी हबीबो की धुन पर डांस कर रहे थे।