सांप के काटने से बुआ और भतीजे की मौत, खाना खाकर सो रहे थे दोनों; परिवार में मचा कोहराम । जानू पूरा मामला।
टनकपुर के नायकगोठ में बरामदे में सोए बुआ-भतीजे की सर्पदंश से मौत हो गई है। उनकी मौत से परिवार में बहुत कोहराम मचा है।
नायकगोठ में कुछ दिन पूर्व रेखा देवी (47) के भाई की मौत हो गई थी। सोमवार को वह नौवें के दिन रिश्तेदार घर आई थी। खाना खाकर सभी लोग सो गए। कुछ लोग बरामद में सोए तो कुछ लोग घर के भीतर। रेखा देवी और उनका भतीजा सूजल उर्फ सूरज (19) पुत्र सुरेश कुमार टम्टा बाहर सोए थे। सुबह चार बजे दानों को सांप ने काट लिया। जब सांप के काटने की जानकारी लगी तो परिजन दोनों को इलाज के लिए उप जिला चिकित्सालय टनकपुर ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें –दादरी: पांच युवक खेत में जुआ खेलते गिरफ्तार, 5800 रुपये बरामद; पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दी दबिश।
खटीमा ले जाते समय दोनों की रास्ते में मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की। शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रख दिया है। शारदा रेंज के वन दरोगा महेश अधिकारी ने बताया कि मौका मुआयना किया गया। मृत्यु का कारण बिसरा रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा। रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। इधर, परिजनों का कहना है कि मौत सर्पदंश से हुई है।