उत्तराखंड

Uttrakhand में मौसम साफ होते ही Chardham Yatra ने फिर से पकड़ी रफ्तार,श्रद्धालुओं का आंकड़ा हुआ 40 लाख पार।

Uttrakhand से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि Uttrakhand में मौसम साफ होते ही चारधाम यात्रा फिर से रफ्तार पकड़ने लगी है। जी हां आपको बता दें कि बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री समेत हेमकुंड साहिब में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 40 लाख पार करने वाला है। वहीं, अब तक सबसे अधिक 12.65 लाख यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए हैं। वर्तमान में प्रतिदिन 20 हजार से ज्यादा तीर्थयात्री चारों धाम में दर्शन कर रहे हैं।

वहीं, इस बार 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ चारधाम यात्रा शुरू हुई थी, जबकि केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल और बदरीनाथ के 27 अप्रैल को खुले। वहीं, चारधाम यात्रा शुरू होते ही बारिश और बर्फबारी ने तीर्थयात्रियों की परीक्षा ली, लेकिन चुनौतियों के आगे श्रद्धालुओं के पांव नहीं रुके।

आपको बता दें कि सरकार को बीच-बीच में यात्रा रोकनी पड़ी। वर्तमान में मौसम साफ होते ही चारधाम यात्रा फिर रफ्तार पकड़ ली है। पर्यटन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, चारधामों में प्रतिदिन 20 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं। सरकार को उम्मीद है कि इस बार चारधाम यात्रा में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का नया Record बनेगा। पिछले साल 43 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे।

धाम दर्शन कर चुके श्रद्धालुओं की संख्या
केदारनाथ 12,65,979
बदरीनाथ 12,32,496
गंगोत्री 7,11,573
यमुनोत्री 5,85,989
हेमकुंड साहिब 1,50,931

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *