यूपी: यूपी में एक किशोरी संदिग्ध अवस्था में घर में फंदे से लटकी मिली, हत्या का आरोप चाचा पर; थाने के सामने सड़क की जाम
लखीमपुर खीरी के फूलबेहड़ कस्बा निवासी 14 वर्षीय किशोरी संदिग्ध अवस्था में घर में फंदे से लटकी मिली थी। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां से लखनऊ रेफर कर दिया गया था। इलाज के दौरान किशोरी की मौत हो गई।लखीमपुर खीरी के फूलबेहड़ कस्बा निवासी 14 वर्षीय किशोरी संदिग्ध अवस्था में घर में फंदे से लटकी मिली थी। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां से लखनऊ रेफर कर दिया गया था। इलाज के दौरान किशोरी की मौत हो गई। नाराज परिजनों ने किशोरी को मारपीट कर फंदे से लटकाने का आरोप लगाते हुए फूलबेहड़ थाने के सामने सड़क जाम की।फूलबेहड़ कस्बे के गुड्डू रस्तोगी की अपने छोटे भाई राजेश रस्तोगी से 12 जून को मारपीट हो गई थी। इसकी शिकायत लेकर गुड्डू ग्राम प्रधान के पास गया था। रात 10 बजे गुड्डू की बेटी गौरी (14) घर पर अकेली थी। आरोप है कि भाई राजेश ने अपने बेटे और सहयोगियों के साथ घर में घुसकर गौरी को मारा-पीटा और फंदे से लटका दिया।
यह भी पढ़ें _जलते जंगल: आग बुझाने में जुटा सेना का MI-17 हेलीकॉप्टर, सरकार ने मांगी मदद; भीमताल झील का किया इस्तेमाल
घायल अवस्था में परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए। हालत गंभीर देख उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। गुरुवार की रात उसकी मौत हो गई।नाराज परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से फूलबेहड़ थाने के सामने बांस बल्ली लगाकर मार्ग जाम कर दिया। चाचा पर किशोरी की हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सड़क जाम होने से आवागमन प्रभावित हुआ। पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया।