अल्मोड़ा-हल्द्वानी रोडवेज बस हादसा: खाई में गिरने से चार की मौत, 27 यात्री थे सवार
उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग पर एक बड़ा हादसा हुआ। अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही एक रोडवेज बस आमडाली के पास गहरी खाई में गिर गई। बस में सवार 27 यात्रियों में से चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो महिलाएं, एक पुरुष और एक बच्चा शामिल हैं। वहीं, कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
रेस्क्यू ऑपरेशन और घायलों का इलाज
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं। घायलों को रस्सियों और कंधों के सहारे खाई से निकालकर सड़क तक लाया गया। प्राथमिक उपचार के लिए घायलों को भीमताल सीएचसी ले जाया गया, जहां से 21 घायलों को बेहतर इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी भेजा गया।
घटनास्थल की कठिन परिस्थितियों के चलते राहत और बचाव कार्य में काफी मशक्कत करनी पड़ी। प्रशासन ने 15 एम्बुलेंस मौके पर भेजीं और सुशीला तिवारी अस्पताल को अलर्ट पर रखा।
यह भी पढ़ें :सीएम धामी ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि, कहा- उत्तराखंड निर्माण में निभाई अहम भूमिका
प्रशासन और नेताओं की सक्रियता
नैनीताल के एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि अब तक 24 घायलों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य और आयुक्त दीपक रावत ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना।
हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। प्रशासन द्वारा दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है, और घायलों को हरसंभव सहायता मुहैया कराई जा रही है।