अल्मोड़ा: तीन तलाक का पहला मामला दर्ज, विवाहिता ने दहेज उत्पीड़न और मारपीट का लगाया आरोप
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में तीन तलाक का पहला मामला सामने आया है। एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ अल्मोड़ा के महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। यह मामला पिथौरागढ़ के निवासी आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता सना जीशान, जो अल्मोड़ा के बाड़ीबगीचा क्षेत्र की निवासी हैं, ने अपनी शिकायत में बताया कि उनका विवाह 9 जुलाई 2017 को मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार जीशान बख्श, निवासी सिमलगैर बाजार, पिथौरागढ़ से हुआ था। सना ने आरोप लगाया कि शादी के कुछ महीनों बाद ही उन्हें दहेज की कमी को लेकर सास-ससुर द्वारा ताने दिए जाने लगे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि 26 नवंबर की रात उनके पति ने मौखिक रूप से तीन तलाक देकर उन्हें घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद वह 27 नवंबर को अपने मायके लौट आईं।
यह भी पढ़ें :देहरादून: आयुर्वेद एक्सपो में रसोई कॉर्नर में लगी आग, तंबू और सामान जलकर राख, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
सना का कहना है कि ससुर व्हाट्सएप के जरिए उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं। इस संबंध में एसएसपी देवेंद्र पींचा ने जानकारी दी कि आरोपियों के खिलाफ तीन तलाक और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। यह मामला जिले में तीन तलाक का पहला मामला माना जा रहा है।