Uttarakhand

अल्मोड़ा बस हादसा: लापरवाही के आरोप में दो प्रभारी ARTO निलंबित, धुमाकोट हादसे में भी हो चुकी हैं कार्रवाई

अल्मोड़ा के मारचूला में हुए बस हादसे के बाद दो प्रभारी एआरटीओ निलंबित किए गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर परिवहन सचिव ने इन अफसरों को जिम्मेदारी का सही तरीके से निर्वहन न करने के गंभीर आरोप में निलंबित कर दिया है।

हादसे की जांच के लिए परिवहन आयुक्त ने उप परिवहन आयुक्त की अगुवाई में एक चार सदस्यीय दल घटनास्थल पर भेजा है, जो अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट मुख्यालय को सौंपेगा। निलंबित एआरटीओ (प्रवर्तन) पौड़ी कुलवंत सिंह और रामनगर के प्रभारी एआरटीओ नेहा झा को फिलहाल देहरादून में परिवहन आयुक्त कार्यालय में संबद्ध किया गया है।

यह भी पढ़ें :ताजमहल देखने आए पर्यटक दंपती का पालतू कुत्ता हुआ लापता, खोजने पर मिलेगा 10 हजार का इनाम

संयुक्त परिवहन आयुक्त सनत कुमार सिंह द्वारा गठित जांच दल में उप परिवहन आयुक्त राजीव मेहरा के साथ लोनिवि, परिवहन, और पुलिस विभाग के प्रतिनिधि शामिल हैं। दुर्घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए यह दल जेपी रिसर्च इंडिया के विशेषज्ञों के सहयोग से अपनी रिपोर्ट तैयार करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *