अलीगढ़: इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में एसी कंप्रेसर फटने से बड़ा हादसा, तीन लोग घायल
अलीगढ़ के थाना गांधीपार्क क्षेत्र के शीशियापाड़ा इलाके में 7 अक्टूबर को एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में एसी का कंप्रेसर फटने से बड़ा हादसा हुआ। घटना दोपहर करीब 12:30 बजे की है जब एसी को ठीक करने के दौरान उसमें गैस भरी जा रही थी। अचानक कंप्रेसर जोरदार धमाके के साथ फट गया, जिससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई।
हादसे में शोरूम में काम कर रहे दो कर्मचारी, रवि और मोहसिन, और शोरूम मालिक दीपक अग्रवाल घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
यह भी पढ़ें:देहरादून:स्कूटी दुर्घटना में एक युवक की मृत्यु, दूसरा गंभीर घायल
सीओ द्वितीय राकेश सिसौदिया के अनुसार, एसी कंप्रेसर फटने से तीन लोग घायल हुए हैं। फिलहाल इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है।