इन तीन जिलों में बारिश-बर्फबारी का Alert, यहां देखिए मैदानों में कैसा रहेगा मौसम
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि एक बार मौसम फिर से करवट लेने लगा है मैदानी इलाकों में चटक धूप के साथ-साथ उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फ़बारी और बारिश के आसार। राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में मुसम शुष्क बना हुआ है। मैदानी क्षेत्रों में दिन में चटक धूप खिल रही है
बताया जा रहा है कि पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल मंडराने के साथ-साथ कहीं बारिश भी देखने को मिल रह है तथा अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन पर्वतीय राज्य उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ की चोटियों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
वहीं,देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में आसमान साफ़ या आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। रविवार को देहरादून का अधिकतम तापमान एक डिग्री बढ़ा है जिसके बाद यह 28.8 डिग्री सेल्सियस हो गया है और मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान में दो डिग्री का इजाफा हुआ है जिसके बाद यह 20.9 डिग्री सेल्सियस रहा।
आपको बता दें कि सोमवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहने की संभावना है। वहीं,मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि आने वाले 10 वर्षों में जलवायु परिवर्तन के कारण मार्च महीने के अधिकतम तापमान में 0.5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है।