हरिद्वार पहुंचे अखिलेश यादव, आज करेंगे चाचा की अस्थियों का गंगा में विसर्जन - Hindustan Prime
Uttarakhand

हरिद्वार पहुंचे अखिलेश यादव, आज करेंगे चाचा की अस्थियों का गंगा में विसर्जन

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को हरिद्वार में अपने चाचा राजपाल सिंह यादव की अस्थियों को विधि-विधान के साथ गंगा में प्रवाहित करेंगे। इस अवसर पर उनके परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहेंगे। अखिलेश यादव लखनऊ से देहरादून होते हुए हरिद्वार पहुंचे। मंगलवार शाम को वह लखनऊ से इंडिगो की फ्लाइट से रवाना हुए और देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे।शाम को वह लखनऊ से इंडिगो की फ्लाइट से रवाना हुए और देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे।

बुधवार सुबह 11 बजे हरिद्वार में उसी स्थान पर अस्थियां प्रवाहित की जाएंगी, जहां पहले मुलायम सिंह यादव की अस्थियां प्रवाहित की गई थीं। इस प्रक्रिया के बाद अखिलेश यादव देहरादून एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

गौरतलब है कि राजपाल सिंह यादव का गुरुवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में 73 वर्ष की उम्र में लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया था। समाजवादी पार्टी के नेता फुरकान अहमद कुरैशी ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम के लिए विशेष तैयारी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *