आगरा में मुठभेड़ के बाद काबू में आया शातिर चेन स्नेचर, आठ मामलों में था वांछित
आगरा पुलिस ने पालीवाल पार्क में मुठभेड़ के दौरान एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ आठ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, इस व्यक्ति ने हाल ही में अंजना टॉकीज के सामने एक महिला का पर्स लूटने की घटना को अंजाम दिया था।
एत्मादपुर का रहने वाला यह युवक जगदीशपुरा क्षेत्र में किराए पर रहकर चेन और पर्स छिनैती की वारदातों को अंजाम दे रहा था। शनिवार तड़के थाना हरीपर्वत पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान उसे पालीवाल पार्क के पास गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है, और उसके पास से चोरी की स्कूटी, नकदी, तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं।
4 नवंबर को एमजी रोड स्थित अंजना टॉकीज के पास पर्स लूट की घटना घटी थी, जब टूंडला निवासी देवेंद्र अपनी पत्नी और बच्चों को कैंट स्टेशन से लेकर आए थे और नाश्ता करने रुके थे। इसी दौरान स्कूटी सवार युवक उनकी पत्नी से पर्स छीनकर भाग निकला। एसीपी आदित्य कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस घटना में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी। शनिवार सुबह चेकिंग के दौरान पुलिस ने पालीवाल पार्क लाइब्रेरी के पास स्कूटी सवार को रोका, लेकिन उसने भागते हुए पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी और वह गिर गया।
यह भी पढ़ें :उत्तराखंड में शिक्षक संघ लोक सेवा अधिकरण के निर्णय को हाईकोर्ट में चुनौती देने की तैयारी में, उठाए कई अहम सवाल
पुलिस ने बताया कि आरोपी मनोज पिछले कुछ महीनों से जगदीशपुरा के अवधपुरी क्षेत्र में किराए पर रह रहा था और उसके खिलाफ लूट व छिनैती के आठ केस पहले से ही दर्ज हैं। मनोज ने बताया कि पर्स में उसे केवल 16 हजार रुपये मिले थे, जबकि पुलिस ने उसके पास से 9800 रुपये, एक तमंचा और एक स्कूटी बरामद की है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।