गोंडा में जन्मदिन के भोज के बाद डायरिया से तीन बच्चों की मौत, छह लोग बीमार
गोंडा जिले के इटियाथोक क्षेत्र के एक गांव में जन्मदिन के भोज के बाद डायरिया के प्रकोप से तीन बच्चों की मौत हो गई, और परिवार के छह अन्य सदस्य बीमार पड़ गए हैं।
6 सितंबर को शिवा तिवारी का जन्मदिन था, जिसके उपलक्ष्य में भोज का आयोजन किया गया। अगले दिन, शिवा की तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। इसके बाद, 8 सितंबर को शिवा की चचेरी बहन मुन्नी और फिर पल्लवी की भी डायरिया के कारण मौत हो गई।
यह भी पढ़ें:– देहरादून एयरपोर्ट के विस्तार के लिए नई भूमि की खोज: एनटीआरओ का संभावित स्थानांतरण और रनवे की लंबाई में वृद्धि
स्वास्थ्य विभाग ने गांव में पहुंचकर साफ-सफाई की व्यवस्था की और प्रभावित परिवार को चिकित्सा सहायता प्रदान की। इटियाथोक ब्लॉक प्रमुख पूनम द्विवेदी ने भी स्थिति का जायजा लिया और मदद का आश्वासन दिया। सभी बीमार लोगों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।